Aapka Rajasthan

Barmer आठ महीने से फरार चोरी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

 
Barmer आठ महीने से फरार चोरी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 8 माह पहले ठेकेदार के बाड़े से आरसीसीसी की 250 लोहे की प्लेटें चुरा ली थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार 8 अगस्त 2023 को परिवादी भंवरलाल ने पचपदरा थाने में रिपोर्ट दी थी। इसके अनुसार वह मकान ठेकेदार का काम करता है। 7 अगस्त 2023 को मेरे बाड़े से आरसीसी में उपयोग होने वाली 250 लोहे की प्लेटें चोरी हो गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही घटना स्थल का जायजा लेकर आस-पड़ोस में पूछताछ की।

लेकिन 8 माह तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। पचपदरा थानाधिकारी अमराराम के अनुसार थाना स्तरीय टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू किए गए। मुखबिर व तकनीकी सहायता से संदिग्ध आरोपी ढलाराम पुत्र महेंद्र निवासी भांडियावास, पचपदरा को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी करना कबूल किया। इस पर पुलिस ने ढलाराम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं माल बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ जालोर, पचपदरा व बालोतरा थाने में चोरी सहित विभिन्न धाराओं में तीन मामले दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने में हैड कांस्टेबल करणसिंह, कांस्टेबल खेराजराम, सुरेंद्र कुमार व प्रेमाराम शामिल रहे।