Barmer अपहरण व मारपीट का फरार आरोपी 11 माह बाद पकड़ा गया
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने किडनैपिंग और मारपीट के आरोपी को 11 माह बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। अब तक पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। टीम शेष आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया- समदड़ी चिरड़िया गांव निवासी ओमाराम पुत्र मांगीलाल ने 27 अगस्त 2023 को समदड़ी थाने में रिपोर्ट दी थी।
रात के समय में करीब 11 बजे सांगाराम देवासी की बोलेरो गाड़ी से सुमरेपुर से महेश नगर आकर सांगाराम के घर गाड़ी खड़ी की। इसके बाद वापस महेश नगर रेलवे फाटक के पास आकर रुका। इतने में श्रवण पुत्र सोनाराम, अशोक पुत्र पीराराम निवासी चिरडिया, नरेंद्र उर्फ कालू पुत्र रामचंद, जेठाराम पुत्र शंकराराम, राजू गिरी गोस्वामी पुत्र भंवरसिंह, चेतन पुत्र पुखाराम सभी निवासी धुंधाड़ा और जेठाराम का भांजा बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए।
गाड़ी में से लाठियां, तलवारें, माउजर, पिस्टल 2 व पाइप थे। आते ही ओमाराम के साथ अंधाधुंध मारपीट कर अधमरा कर किडनैप करने की नीयत से उठाकर गाड़ी में डालकर भगाकर ले गए। कांकाणी गांव खेत में ले जाकर बोलेरो कैंपर से नीचे फेंक दिया। इस पर पुलिस ने 27 अगस्त 2023 को अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस ने करीब डेढ़ माह पहले आरोपी श्रवण कुमार व अशोक को गया बिहार से डिटेन कर गिरफ्तार किया था। इनको कोर्ट पेश किया वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।
समदड़ी थाने के एएसआई चेलाराम के मुताबिक शेष फरार आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। टीम ने तकनीकी मदद और सूचना के आधार पर जेठाराम पुत्र शंकराराम निवासी धुंधाडा लूणी को डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी जेठाराम को गिरफ्तार किया गया। टीम शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल राकेश, सोमानीलाल शामिल रहे।