Barmer भैरव देव आरती में 70 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, मां संच्चियाय युवा परिषद एवं मां संच्चियाय मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को संच्चियाय माता मंदिर डोला डूंगरी में भैरव देव आरती प्रतियोगिता आयोजित की गई।
युवक परिषद सदस्य नरेंद्र श्रीश्रीमाल विनय ने बताया कि प्रतियोगिता में 70 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार छवि श्रीश्रीमाल, किंजल संखलेचा, द्वितीय पुरस्कार लक्षिता वडेरा, ख्वाहिश छाजेड़ तथा तृतीय पुरस्कार हंसिका छाजेड़, परी बोथरा ने प्राप्त किया। विशेष सांत्वना पुरस्कार गुनगुन धारीवाल को दिया गया। शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए।
युवक परिषद की ओर से प्रतियोगिता के लाभार्थी महावीर पुत्र गौतम चंद बोथरा परिवार का अभिनंदन किया गया। निर्णायक मंडल में नरेश सोनी, मुकेश बोथरा, नीलम धारीवाल मौजूद थे। मंच संचालन नरेंद्र श्रीश्रीमाल विनय ने किया। निर्णायक मुकेश बोथरा ने जैन भैरव देव की आरती के बारे में बताया।
लाभार्थी परिवार की ओर से महावीर ने कहा कि रविवारीय प्रतियोगिता से बच्चों में ज्ञान, संस्कार के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा व चिंतन की शक्ति का विकास होता है। निर्णायक नीलम धारीवाल ने कहा कि परिषद का कार्य सराहनीय है। मां संचय मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल सिंघवी, महावीर बोथरा, धीरज गोठी, संजय धारीवाल, हितेश सिंघवी, वीना सोनी, राधा सोनी, दीपिका सोनी, हिना सोनी, मुकेश बोथरा, संजय वडेरा, सुरेश नाहटा, नरेश सोनी आदि मौजूद थे।