Barmer 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, वर्धमान आदर्श विद्या मंदिर उमावि में 68 वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों की ओर से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व ध्वजारोहण के साथ किया गया। समारोह की अध्यक्षता मोतीलाल हुंडिया ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि सभापति सुमित्रा जैन व सीईटीपी अध्यक्ष रूपचंद सालेचा रहे।
मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कमलेश कुमार मीणा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले तथा निर्णायकगण निष्पक्ष निर्णय ले तथा उन्होंने खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। स्कूल संचालन समिति अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार तातेड़ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रेम एवं भाईचारे की भावना मजबूत होती है।
प्रधानाचार्य पूनमचंद सुथार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्कूल की ओर से योग्य सुविधाएं प्रदान कि गई है।
प्रतियोगिता में जिले के कुल 102 टीमों के 500 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रतिनिधी के रुप में चंडीदान चारण, लूणचंद चैपड़ा, राहुल छाजेड़, पृथ्वीराज गोठी, लूणचंद छाजेड, भैरुलाल तातेड़, प्रवीण कुमार चैपड़ा, मुकेश चौपड़ा, धर्मेश कुमार चौपड़ा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। पूर्व अध्यक्ष शांतीलाल अन्याव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।