Aapka Rajasthan

Barmer 64 टीमें 15 दिन तक फ्लडलाइट में खेलेंगी क्रिकेट

 
Barmer  64 टीमें 15 दिन तक फ्लडलाइट में खेलेंगी क्रिकेट

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, पंचायत समिति के ग्राम पंचायत खानियाणी में मरहूम जामिन खां मेमोरियल कप का आगाज हुआ है। इस टूर्नामेंट में ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 64 टीमें भाग ले रही है। अगले 15 दिन टूर्नामेंट चलेगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन सेर मोहम्मद ने की। खेल को अनुशासन से खेलना चाहिए।

इससे शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। ऐसे प्लेटफार्म से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की सीख मिलती है। इस प्रतियोगिता का आयोजन सरपंच व ग्रामीणों द्वारा ​करवाया जा रहा है। सभी धन्यवाद के पात्र है। इस मौके पर रहमान खान, शकूर खान, शाहरुख खान, करीम खान व ग्रामीण मौजूद रहे।