Barmer 6 छात्रों को निःशुल्क टैबलेट के लिए चुना गया
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, राउमावि मायलावास में विगत दो वर्षों में उच्च अंक प्राप्त करने वाले 6 विद्यार्थियों का चयन टैबलेट के लिए हुआ। छात्रवृत्ति एवं बालिका प्रोत्साहन प्रभारी सीआर कुंडल ने बताया कि सत्र 2021-22 व 2022-23 के दौरान माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी निराली सुथार, रोहित राजपुरोहित, अनुराधा सोलंकी, मीनाक्षी राजपुरोहित, नवीन सोलंकी व प्रेमसिंह बालावत का चयन निशुल्क टैबलेट के लिए हुआ है। चयनोपरांत इन विद्यार्थियों को बाड़मेर में पीसी टेबलेट देकर सम्मानित किया जाएगा।
स्कूल प्राचार्य हनवंतसिंह, उप प्राचार्य नरसाराम पांचल, सचिव नैनाराम, संदीप कुमार, अमरसिंह, नरपत पटीर, भंवरलाल, चंद्रमल गर्ग, राजकुमार, जसवंतसिंह, मंजू सोनगरा, अर्जुन सुथार, एएओ जुगल किशोर, महिपालसिंह बालावत, अनिल कुमार, सरिता गहलोत, सुमन यादव, रमेश कुमार, चंपालाल, भरतसिंह व डोली बाई ने बच्चों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।