Barmer युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, युवक का अपहरण कर मारपीट कर लहूलुहान व अर्धनग्न हालत में फेंकने के चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया गया है। घटना 3 जुलाई की है।
जिले के बायतु थाना क्षेत्र के बुथासरा गांव में युवक एक महिला से मिलने गया था। इस दौरान परिजनों ने ही युवक का अपहरण कर लिया। करीब 8-10 घंटे तक मारपीट की और करीब 50 किलोमीटर दूर अर्धनग्न व लहूलुहान हालत में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया- बायतु थाने के बुथासरा नौसर गांव निवासी बाबूराम पुत्र अमराराम ने 3 जुलाई को बायतु थाने में सूचना दी थी। परिजन स्कॉर्पियो गाड़ी में आए और बेटे करनाराम को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए।
इसमें बायतु सर्किल व पचपदरा सर्किल की पुलिस, डीएसटी टीम व साइबर टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू की। पचपदरा थाने के कांस्टेबल मेघाराम व जोगाराम ने कड़ी मेहनत कर झाड़ियों व जंगलों में तलाश की। अलग-अलग टीमों ने करीब 7-8 घंटे तक पूरी कोशिश की।
अपहृत युवक को नेशनल हाईवे आकड़ली सर्किल से बरामद किया गया। उस समय युवक अर्धनग्न व खून से लथपथ मिला। युवक को अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका उपचार किया गया।
एसपी कुंदन कंवरिया के अनुसार युवती से मिलने गए युवक का अपहरण हो गया था। पचपदरा थाने के कांस्टेबल जोगाराम व मेघाराम ने लगातार झाड़ियों व जंगलों में तलाश की। टीम ने जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र शंकरराम निवासी आकड़ली, भरत सैन पुत्र नारायणराम निवासी पटाऊ, पवन पुत्र राणाराम निवासी लाखेरी बड़ी व राणाराम पुत्र भूराराम निवासी कुड़ी पचपदरा को गिरफ्तार किया है।