Aapka Rajasthan

Barmer 31 विशेष टीमों ने 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 
Dungarpur हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर पुलिस ने ऑपरेशन वज्रघात के तहत 31 टीमों ने 90 जगहों को चिन्हित कर कार्रवाई की है। इसमें 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें टॉप-10 में चिन्हित 2 आरोपी, 2 गिरफ्तारी वारंटी भी शामिल है। रीको पुलिस ने वांटेड आरोपी का करीब डेढ़ किलोमीटर तक खेतों में पीछा किया। उसके बाद उसे दबोच लिया।

दरअसल, बाड़मेर पुलिस समय पर स्पेशल अभियान ऑपरेशन वज्रघात चलाती है। जिसमें जिले भर में स्पेशल टीमें बनाकर बदमाशों और आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देती है।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि बीते 24 घंटों में जिले की 31 स्पेशल टीम बनाई गई। इसमें 144 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल किया गया। वांटेड आरोपियों के रहवासियों ठिकानो को चिन्हित किया गया। पुलिस ने एक साथ 90 चिन्हित जगहों पर दबिश दी गई।

टीमों ने कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें टॉप-10 में चिन्हित 2 आरोपी, 2 गिरफ्तारी वारंटी, मामलों में वांटेड 2 व 11 जनों को नए कानून बीएनएसएस धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया।