Barmer नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में 3 आरोपी पुलिस हिरासत में
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की सिवाना पुलिस ने नाबालिग लड़की का पीछा कर अश्लील इशारे करने व फोटो खींचकर परेशान करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज होते ही तीनों आरोपी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस सभी वांछित आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार भाई ने 8 मई को सिवाना थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि आरोपी साजिद, ओमप्रकाश व भीमाराम नाबालिग बहन के बाजार जाते समय उसका पीछा करते हैं और उसे परेशान करते हैं। अश्लील इशारे कर व अश्लील फोटो खींचकर परेशान कर रहे हैं।
इस मामले में सिवाना थाना पुलिस ने पोक्सो व महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों की तलाश की गई। वे थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल थे। सिवाना थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया- तकनीकी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी साजिद खान उर्फ सहजाद (27) पुत्र अयूब खान निवासी सिपाहियों का वास सिवाना, ओमप्रकाश (26) पुत्र जुहाराराम व भीमेश उर्फ भीमाराम (33) पुत्र जगदीश दोनों निवासी खालसों का वास सिवाना को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना कबूल कर लिया। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी साजिद खान उर्फ सहजाद के खिलाफ पहले से ही पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज है। कार्रवाई में कांस्टेबल सुरेश कुमार व ओमप्रकाश शामिल रहे।