Aapka Rajasthan

Barmer 14 वर्ष जिम्नास्टिक में पटाऊ खुर्द टीम जिला चैंपियन

 
Barmer 14 वर्ष जिम्नास्टिक में पटाऊ खुर्द टीम जिला चैंपियन

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, इंद्राणा के कल्याणसिंह की ढाणी राउप्रावि में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में राउमावि पटाऊ खुर्द की टीम विजेता रही।

शारीरिक शिक्षक श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 8 से 10 सितंबर तक आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता 14 वर्ष में पटाऊ खुर्द के खिलाड़ी इस वर्ष भी जिला स्तर अपना परचम फहरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने विजेता टीम को पुरस्कृत कर राज्य स्तर पर जिला बालोतरा का नाम रोशन करने पर शुभकामनाएं दी।