Barmer 108 एंबुलेंस में हुआ प्रसव, गर्भवती महिला ने बच्ची को दिया जन्म
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, इमरजेंसी सेवा 108 एम्बुलेंस में बुधवार को महिला ने बच्ची को जन्म दिया। एम्बुलेंस में उपस्थित पायलट और ईएमटी ने सुरक्षित प्रसव करवाया। मामला बालोतरा जिले के समदड़ी इलाके खेजड़ियाली गांव का है। प्रसव के बाद महिला और बच्ची को समदड़ी हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां पर मां और बच्चा दोनों सुरक्षित है।
ईएमटी मुकेश कुमार ने बताया- खेजड़ियाली गांव निवासी रेखा देवी (32) पत्नी गुलाबाराम के प्रसव दर्द होने पर 108 एम्बुलेंस लेकर समदड़ी हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए थे। कुछ दूर जाने के बाद प्रसूता महिला को रास्ते में ही एम्बुलेंस में ही अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने लगी।
प्रसूता की हालात देखते हुए रास्ते में एम्बुलेंस को रोक कर नर्सिंग ऑफिसर मुकेश कुमार ने पायलट गोविंद राम माली व प्रसूता के परिजनों के सहयोग से महिला का प्रसव करवाया गया। इसके बाद 108 एम्बुलेंस से प्रसूता व नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदड़ी लाकर भर्ती करवाया गया। वहां मा-बेटी दोनों स्वस्थ्य और सुरक्षित है। परिजनों ने नर्सिंग ऑफिसर और पायलट को धन्यवाद दिया।