Aapka Rajasthan

Barmer स्कूल में 730 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

 
Barmer स्कूल में 730 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, शहर के शांति निकेतन स्कूल में मंगलवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम डॉ. गौतम जीनगर, डॉ. हितेश सिंहल, डॉ. उमा राजपुरोहित, सचिव ओमप्रकाश चौपडा, ट्रस्टी प्रकाश बालड़, रोटेरियन महेंद्र चौपडा, निर्मल बालड़ व प्राचार्य सुधा मदान ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया।

मीडिया प्रभारी अयूब के. सिलावट ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय फ्री हेल्थ चेकअप कैंप व फ्री हेल्थ अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया जाएगा। शिविर के दौरान 730 छात्र-छात्राओं व 35 शिक्षक कर्मियों का जांच कर परामर्श दिया गया। साथ ही सभी को हेल्थ चेकअप व फ्री हेल्थ टिप्स की जानकारी दी। सचिव ओम प्रकाश चौपड़ा ने कहा स्कूल की ओर से विद्यार्थियों को एक स्वास्थ्य कार्ड भी दिया गया है। इससे विद्यार्थी किसी भी बीमारी से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे। प्राचार्या सुधा मदान ने शिविर में आए डाक्टरों का विशेष तौर पर बच्चों का चेकअप करके बच्चों को जागरूक करने के लिए उनका धन्यवाद दिया।