एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत राजस्थान के इस जिले में 58 जगह हुई दबिश, पुलिस के हत्थे चढ़े 25 मोस्ट वॉन्टेड अपराधी

ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत बालोतरा जिला पुलिस की 29 टीमों ने दबिश देकर 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें सिणधरी पुलिस ने भी 2-2 हजार रुपए के इनामी 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी हरिशंकर ने बताया- जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त स्थाई, गिरफ्तार, कुर्क, वारंटी व फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन चलाया गया।
जिलेभर में 29 टीमें बनाकर वांछित आरोपियों, गिरफ्तारी वारंटियों व स्थाई वारंटियों के संदिग्ध व स्थाई आवासीय ठिकानों पर 58 स्थानों पर दबिश देकर कुल 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें 10 वारंटी, 3 स्थाई वारंटी व 12 वांछित अपराधी शामिल हैं। एसपी ने बताया कि सिणधरी की पुलिस टीम ने संसार होटल संचालक मोहनलाल पुत्र लालाराम निवासी भूखा भगतसिंह, सिणधरी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध चोरी का कोयला बरामद किया। पुलिस ने जनवरी 2025 में मामला दर्ज किया।
इस मामले में 2 हजार रुपए के इनामी आरोपी कोयला अवैध कारोबारी नविन्दर सिंह संधू उर्फ गुलाम नवी संधू पुत्र भजन सिंह दुल्ला सिंह वाला, मल्लांवाला, जिला फिरोजपुर पंजाब को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार 23 फरवरी को सिणधरी थाना पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार पुत्र ताजाराम निवासी अवादी मांजी, सिणधरी के कब्जे से दो प्लास्टिक की बोरियों में भरा कुल 20.800 किलोग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया। इलेक्ट्रिक तराजू व दो एंड्रायड मोबाइल भी जब्त किए। डोडा-पोस्त सप्लायर वांछित आरोपी गोपाल सारण पुत्र लाधाराम निवासी भूखा भगत सिंह सिणधरी को गिरफ्तार किया। आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम है।