Barmer पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में प्रवेश के लिए आवेदन जारी
Jul 4, 2024, 17:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के समस्त सहशिक्षा एवं महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग तथा नॉन इंजीनियरिंग पाठयक्रमों के प्रथम वर्ष में केन्द्रीयकृत प्रवेश प्रणाली से ऑनलाइन आवेदन एवं विकल्प पत्र आमंत्रित किए गए है।
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग तथा नॉन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच जुलाई है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकते है।