Barmer डेजी डेज़ इंटरनेशनल स्कूल में भ्रष्टाचार विरोधी जागरूकता सेमिनार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को डेजी डेज इंटरनेशनल स्कूल बाड़मेर में सेमिनार आयोजित किया गया।
इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी) बाड़मेर किशन सिंह ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को प्रभावी रूप से लागू करने की मंशा के अनुरूप लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए जन सहयोग जरूरी है तथा रिश्वत लेना और देना दोनों ही अपराध हैं। उन्होंने बताया कि लोक सेवकों द्वारा रिश्वत मांगने एवं भ्रष्ट आचरण करने पर एसीबी के टोल फ्री नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413 50 2834 पर सूचना दे सकते हैं। सेमिनार में एसीबी एएसआई मोहम्मद हनीफ, एचसी मिश्रीमल, सहदेव सिंह, रघुवीर सिंह तथा विद्यालय डायरेक्टर मोहिनी चौधरी, प्रधानाचार्य गायत्री चौधरी सहित स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।