Barmer प्रदेश में आज लगेगा पशु टीकाकरण एवं परामर्श शिविर
Jul 19, 2024, 08:28 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकोनामी (श्योर) एवं केयर्न फाउंडेशन की ओर से पशुओं एवं ऊष्ट्रवंशीय पशुओं का निशुल्क पशु चिकित्सा टीकाकरण एवं परामर्श शिविर पादरड़ी ग्राम पंचायत सिंधासवा हरिनयान में शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे से 4 बजे तक होगा।
कार्यक्रम प्रबंधक हनुमानराम चौधरी ने बताया शिविर में सभी प्रकार के पशुओं एवं ऊष्ट्रवंशीय पशुओं का पशु चिकित्सा टीकाकरण डीवर्मिंग एवं उपस्थित पशुपालकों का पशु प्रबंधन एवं ऊंट पालन व्यवसाय में वर्तमान में आ रही मुख्य समस्या एवं पशुओं एवं ऊंटों में उत्पन्न हो रही मौसमी बीमारी खुजली शरा की चिकित्सा के साथ उनके रोकथाम के बारे में परामर्श दिया जाएगा। चौधरी ने बताया कि शिविर में राजकीय पशु चिकित्सालय भाखरपुरा डॉ. बाबूलाल चौधरी एवं उनकी टीम सेवाएं देगी।