Aapka Rajasthan

Barmer शिक्षा से ही संभव होगा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास

 
Barmer शिक्षा से ही संभव होगा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास

बाड़मेर  न्यूज़ डेस्क, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धतरवालों का तला कोलू में ध्वजारो​हण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाड़मेर के युवा नेता हरीश सेंवर रहे।

इस मौके पर युवा नेता हरीश सेंवर ने विद्यालय के छात्र व छात्राओं को शिक्षा की बढ़ावा देने के​ लिए स्कूल बैग भेंट किए। विद्यालय परिसर में पौधरोपण के लिए पौधे भेंट किए। प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

सरपंच प्रतिनिधि हुकमाराम कुमावत, रिटायर्ड सूबेदार मेजर गोमाराम धतरवाल, जीएसएस अध्यक्ष गोमाराम धतरवाल, रिटायर्ड फौजी, केसाराम धतरवाल, पूर्व वार्ड पंच मगाराम प्रजापत, वार्ड पंच लूंभाराम मेघवाल, अमेदाराम मेघवाल, गोरधनरा गर्ग, लाधू राम धतरवाल, रूपाराम धतरवाल, राणाराम सेंवर, लालाराम सेंवर, देवाराम सेवर, रेवताराम कुमावत, खेताराम सियाग, अगरसिंह महेचा अन्य ग्रामीण उपस्थित है।