Barmer के चोहटन में खुलेगा अतिरिक्त सेशन न्यायालय
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान विधानसभा में आज बजट पास होने के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर को सौगात दी। उन्होंने बाड़मेर के चौहटन में कृषि मंडी खोलने की घोषणा की। बालोतरा जिले की सिणधरी नगर पालिका और नवीन गर्ल्स कॉलेज के साथ कल्याणपुर में ट्रॉमा सेंटर खोलने का भी ऐलान किया।
दरअसल, बाड़मेर-बालोतरा की सात विधानसभा में बीजेपी 4 सीट पर जीती है। वहीं दो निर्दलीय विधायक बने है। एक कांग्रेस का विधायक है। पूरे बजट में बीजेपी जीतने वाली विधानसभा में स्पेशल घोषणाएं हुई, लेकिन बाड़मेर, शिव और बायतु विधानसभा में कोई स्पेशल खास घोषणाएं नहीं हुई है। शिव विधायक ने सरकार पर आरोप लगाए थे कि बजट में शिव विधानसभा की उपेक्षा की गई है।
विधानसभा में सीएम ने कहा- बायतु खेमा मंदिर में पनोरमा बनाया जाएगा। जिले में राशन कार्ड से गेहूं लेने वाले परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। नगर निकायों में जिला स्तर पर जिला नगरीय आयुक्त की नियुक्ति होगी। बालोतरा व पाली में इंडस्ट्रियल एरिया में पानी की पाइप लाइन 43 किलोमीटर तक विकसित की जाएगी।
चौहटन में खुलेगा अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय
सीएम ने कहा- बाड़मेर सहित प्रत्येक जिले में नवीनतम टेक्नोलॉजी आधारित ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के संचालन के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। बाड़मेर जैसिंधर स्टेशन में आवासीय स्कूलों की कैपिसिटी बढ़ाई जाएगी। गुड़ामालानी विधानसभा के अरणियाली लिफ्ट माइनर पर 17 किलोमीटर से आगे बने नहरी तंत्र में सुधार कार्य की भी घोषणा की गई। साथ ही बाड़मेर जिले के चौहटन में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय खोलने की भी घोषणा की।