Barmer रोड के दोनों ओर बबूल की झाड़ियां, दुर्घटना का डर
Sep 10, 2024, 10:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बिसारणिया मुख्यालय से वीरड़ों का तला जाने वाली सड़क पर दोनों ओर बबूल के पेड़ अत्यधिक होने के कारण सड़क पूरी तरह से ढक गई है। जिससे आने जाने वाले वाहन चालकों व आम जनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हादसे की आशंका लगी रहती है।
बाबूलाल वीरड़ा ने बताया कि जिम्मेदार विभाग जल्द से जल्द झाड़ी कटाई करवा कर आम जनता को राहत प्रदान करवाए।