Barmer गरडिया में रैली निकाल कर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया गया
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, प्रखर अभियान एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गरडिया पंचायत समिति रामसर में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से रैली का आयोजन हुआ। रैली को पीईईओ ललिता चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्वच्छता का सन्देश देती तख्तियां हाथ में लिए बच्चें आगे चल रहे थे।
रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से रवाना होकर गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः विद्यालय प्रांगण पहुंची। जहां पीईईओ ललिता चौहान ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। स्वच्छता रखेंगे तो बीमारियां कम होगी। उन्होंने कहा कि तन स्वच्छ होगा तो मन भी स्वच्छ होगा मन स्वच्छ होगा तो आप पढ़ाई में भी अव्वल आएंगे। जीवन में शिक्षा ही सर्वोपरी है एवं स्वच्छता ही सबसे बडी सेवा है। उन्होंने इस अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का ये मानना है कि स्वच्छता केवल घर में ही नहीं आपके विद्यालय एवं आसपास भी होनी चाहिए। रैली में ग्रामीणों ने भी भागीदारी दर्ज करवाई।