Barmer 7 विधानसभाओं में चुनाव के लिए 1155 गाड़ियों का बेड़ा जुटाया जाएगा

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर विधानसभा चुनाव के लिए परिवहन विभाग ने जिले में कुल 1155 वाहनों का अधिग्रहण किया है। ये वाहन मतदान दलों को गंतव्य तक ले जाने और लाने के प्रयुक्त होंगे। अधिग्रहित वाहनों को 22 नवम्बर शाम 4 बजे तक राजकीय पीजी कॉलेज बाड़मेर के परिसर में रिपोर्ट करना होगा। बाड़मेर-बालोतरा जिले की सातों विधानसभाओं में चुनाव के लिए मतदान दलों, एफएसटी व एसएसटी टीमों के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया है। जिले में मतदान दलों की रवानगी क्षेत्र के लिए निर्धारित टीमों के अनुसार छोटे-बड़े वाहनों में की जाएगी। जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे अधिक 131 तथा पचपदरा में सबसे कम 53 वाहन लगेंगे।
173 छोटे वाहन 499 बसें
जिले में चुनाव के लिए कुल 173 छोटे वाहन मतदान दलों की आवाजाही में लगाए जाएंगे है। इनमें कारें और तूफान गाड़ी शामिल है। वहीं बड़े वाहनों में कुल 499 बसें है। बसों में 25 से लेकर 52 सीटर तक के वाहन है।
सात विधानसभा के लिए 672 वाहन
जिले की सात विधानसभाओं के लिए कुल 672 छोटे बड़े वाहन मतदान दलों के लिए लगेंगे। इसके अलावा अधिग्रहित शेष वाहन जिले में चुनाव से जुड़े अन्य टीमों के लिए होंगे। वहीं 112 वाहनों को रिजर्व में रखा गया है।
मतदान दलों के लिए कहां कितने वाहन लगेंगे
विधानसभा छोटे वाहन बसें
शिव 54 77
बाड़मेर 22 51
गुड़ामालानी 25 55
चौहटन 14 50
बायतु 22 80
पचपदरा 01 52
सिवाना 06 51
जिले की 70 फीसदी स्कूल बसों को रखा मुक्त
बाड़मेर-बालोतरा जिले में केवल 30 फीसदी स्कूल बसों को चुनाव कार्यों के लिए अधिग्रहण किया है। शिक्षण संस्थानों की 70 फीसदी बसें मुक्त रखी गई है। जिससे बच्चों की पढ़ाई नियमित चलती रहे और आवाजाही में परेशानी नहीं हो।