Aapka Rajasthan

Barmer में स्कूल में पानी की मोटर व खेल सामग्री हुई चोरी

 
Barmer में स्कूल में पानी की मोटर व खेल सामग्री हुई चोरी
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, पडरू | चोरों ने पिछले दो-तीन सप्ताह में कस्बे समेत इलाके के करीब एक दर्जन स्कूलों को निशाना बनाया। शनिवार की शाम चोरों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालूजी का बेरा (पून) के स्टोर रूम का ताला तोड़ कर सामान चुरा लिया। रविवार की सुबह छात्रों ने शिक्षक पिंटूलाल को सूचना दी, इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ कमरा खोला और निरीक्षण किया तो चोरी का माल बरामद हुआ. पडरू चौकी पर स्कूल प्रशासन द्वारा दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि चोरों ने पानी की मोटर, लेस, वेट मशीन, तार, खेल उपकरण फुटबॉल, सीडी बैट, क्रिकेट बॉल, ब्राउन आदि चोरी कर ली.