Barmer नदी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत
Sep 30, 2022, 19:15 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर पिपरोली ढाकादान गांव में गुरुवार की शाम बारिश के पानी से भरी नदी में नहाने उतरे तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. मरने वालों में दो भाई-बहन भी थे। गांव में बागड़ी की झोपड़ी के पास स्थित भैरू नाडी में वहां रहने वाले चार-पांच बच्चे खेल रहे थे. शाम करीब साढ़े चार बजे सुरेश बगरिया का बेटा मोदी (8) और बेटी किस्मत (10) और शिवलाल बगरिया का बेटा राजेंद्र (7) पानी में नहाने लगे. इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। एक और बच्चा खेल रहा था, दौड़ा और परिवार को सूचना दी। इस पर लोगों ने नाडी पहुंचकर तीनों बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने तीनों के शवों को सरवड अस्पताल में रखवाया।
