Aapka Rajasthan

Barmer व्याख्याता व एलडीसी के खाली पदों को भरने की मांग को लेकर स्टूडेंट ने कॉलेज गेट पर लगाया ताला

 
Barmer व्याख्याता व एलडीसी के खाली पदों को भरने की मांग को लेकर स्टूडेंट ने कॉलेज गेट पर लगाया ताला 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर पीजी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने लेक्चरर व एलडीसी के रिक्त पदों को भरने सहित अन्य मांगों को लेकर कॉलेज गेट पर ताला लगाकर जमकर प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना है कि पीजी कॉलेज में लंबे समय से पद खाली पड़े हैं। हाल ही में एक व्याख्याता का दूसरी जगह तबादला कर दिया गया। इसके बाद अब तक यहां कॉलेज में एक भी नए व्याख्याता की नियुक्ति नहीं हुई है। करीब एक घंटे बाद प्रशासन के आश्वासन के बाद छात्रों के गेट पर लगा ताला खुल सका। दरअसल, बाड़मेर जिले के सबसे बड़े गर्ल्स पीजी कॉलेज में तीन लेक्चरर और 5 एलडीसी के पद लंबे समय से खाली पड़े हैं. छात्रा का कहना है कि हमने इस बारे में कई बार कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन को बताया, फिर भी व्याख्याता के रिक्त पदों पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई. इससे नाराज छात्राएं शुक्रवार को कॉलेज के गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गईं। छात्र गेट के सामने नारेबाजी करने लगे, कुछ देर बाद एसडीएम व पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीजी गर्ल्स कॉलेज की अध्यक्ष स्वाति चरण के नेतृत्व में छात्राओं व प्रशासन से वार्ता की गई.

छात्रों ने प्रशासन के समक्ष तीन मांगें रखी हैं। व्याख्याताओं और एलडीएस के रिक्त पदों को भरा जाए, पुस्तकालय में पुस्तकों की व्यवस्था की जाए और कॉलेज गेट पर गार्ड तैनात किए जाएं। एसडीएम समुंदर सिंह भाटी ने मांगों को सुना। इसके बाद तुरंत गार्ड लगा दिया गया। उधर, पुस्तकालय में किताबें रखने और व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने के आश्वासन के बाद छात्राओं ने हामी भर दी। छात्र संघ अध्यक्ष स्वाति चरण ने कहा कि हमने अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर कॉलेज के गेट पर ताला लगाकर विरोध जताया है, प्रशासन के आश्वासन के बाद हमने गेट का ताला खोला. एसडीएम समुंदर सिंह भाटी ने बताया कि छात्राओं की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया था, आवारा पशुओं को लेकर हमने आश्वासन दिया है कि हम जल्द ही इसका समाधान कराएंगे और छात्राओं की सुरक्षा के लिए कॉलेज गेट पर स्थाई गार्ड लगाया गया है. पुस्तकालय में बजट के अनुसार पुस्तकें क्रय की जायेंगी साथ ही भामाशाह के सहयोग से पुस्तकें क्रय की जायेंगी।