Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बाड़मेर में ट्रक ने मारी कार को टक्कर, हादसे में 4 लोगों दर्दनाक की मौत

 
Rajasthan Breaking News: बाड़मेर में ट्रक ने मारी कार को टक्कर, हादसे में 4 लोगों दर्दनाक की मौत

बाडमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के बाडमेर जिले में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहां ट्रक और कार के बीच आमने - सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से पिचक गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर किया गया है, बाद में बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई है। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तनोट माता मंदिर में की पूजा अर्चना, एयरफोर्स के विशेष विमान से जोधपुर के लिए हुए रवाना

01

हादसे के बाद मेगा हाईवे पर जाम लग गया है।  बाद में पुलिस आई और जाम खुलवाया. गुड़ामालानी उपाधीक्षक शुभकरण ने बताया कि भटाला गांव के पास बालोतरा से गुजरात की तरफ जा रही कार और सामने से आ रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गई। कार में गुजरात निवासी कुल 5 लोग सवार थे जिसमें दो महिलाओं समेत तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला व बच्चा घायल हो गए. इनको प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर किया गया है। 

झुंझुनूं में काॅलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की हत्या, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

01

हादसे में मृतक राजेश पुत्र कैलाश माहेश्वरी, महिला द्रोपदी बहन पत्नी हाथी भाई, मनीषा बहन पुत्री डूंगरमल निवासी धानेरा की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतकों के शव को गुड़ामालानी के मोर्चरी में रखवाया है। जबकि बुजुर्ग कमलादेवी पत्नी चंदीराम निवासी भीलड़ी गुजरात और 8 साल के बच्चे का गुड़ामालानी में प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर किया गया था। वहीं , सांचोर इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला कमलादेवी ने भी दम तोड़ दिया।