Barmer में कोविड साथियों के धरने पर पहुंचे विधायक चौधरी ने कहा मांगे जायज
बाड़मेर न्यूज़ डेस्ब, ड़मेर पूर्व कैबिनेट मंत्री और बैतू विधायक हरीश चौधरी बुधवार को कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने पर जयपुर शहीद स्मारक पहुंचे और उनकी जायज मांगों को समर्थन दिया और उनके हक की इस लड़ाई में उनके साथ मजबूती से खड़े होने का आश्वासन दिया. संघ जिलाध्यक्ष हरीश गोदारा भूटिया ने कहा कि जिले के 500 सौ से अधिक और प्रदेश भर से करीब दस हजार कोविड सहायक पिछले बीस दिनों से जयपुर में धरने पर बैठे हैं. बुधवार को हरीश चौधरी ने कहा कि सीएम गहलोत इस संबंध में जल्द ही महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे.
साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कोविड काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए आम लोगों की सेवा में समर्पित कोविड स्वास्थ्य सहायकों की मांगों पर विचार करते हुए एक और कदम उठाने की मांग की. उनके हित में फैसला इसके पहले हरीश चौधरी ने आधे घंटे तक सीएए के बीच धरना दिया और अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान कोविड सहायकों ने नारेबाजी की। धरने का समर्थन करने पहुंचे पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि जब कोरोना वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था, तब राजस्थान में भी चिकित्सा क्षेत्र की जरूरतों को देखते हुए सरकार ने सीएचए को अनुबंध पर रखा था. अब इन्हें हटा दिया गया है, लेकिन हम व्यक्तिगत रूप से मानते हैं कि उनकी मांग जायज है।
