Barmer बाजरा व लहसुन खरीद घोटाले में दोषी पाए गए एमडी रामसुख हुए सस्पेंड
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर उप शासन सचिव सहकारिता विभाग ने खरीद प्रकरण में गंभीर अनियमितता सामने आने पर बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटवि बैंक बाड़मेर के एमडी रामसुख चौधरी को सस्पेंड कर दिया। एमडी ने नियमों को ताक पर रखकर 75 जीएसएस पर करीब 66 लाख रुपए का बाजरा निजी फर्म से सांठ-गांठ कर सप्लाई करवाया था। इतना ही नहीं बाड़मेर नियुक्ति से पहले जोधपुर में समर्थन मूल्य पर लहसुन खरीद में 30 लाख रुपए का घोटाला सामने आया था। सहकारिता विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एमडी रामसुख चौधरी को सस्पेंड कर एमडी का चार्ज ईओ हरिराम पूनिया को सौंपा है। अतिरिक्त रजिस्ट्रार जोधपुर भोमाराम ने बताया कि उप शासन सचिव सहकारिता विभाग ने जांच में दोषी पाए जाने पर बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी रामसुख चौधरी को सस्पेंड किया है। खरीद प्रकरण की अलग-अलग कमेटियों से करवाई जांच में रामसुख चौधरी की भूमिका संदिग्ध पाई गई। खुलासा होने पर कार्रवाई की गई।
Barmer बीएसएफ कार्यक्रम में महिलाओं का किया सम्मान
दिसंबर 2021 में जिले के 77 जीएसएस को लोकल ब्रांड के बाजरा किट बांटे गए। फर्म ने एमडी सीसीबी रामसुख चौधरी के मौखिक आदेश पर प्रत्येक जीएसएस को तीन से पांच लाख रुपए के बाजरा के किट देकर भुगतान उठा लिया। व्यवस्थापकों ने विरोध किया तो फर्म संचालक ने दबाव बनाया और भुगतान ले लिया। इस मामले को लेकर 27 दिसंबर को 12 हजार किट बाजरा खरीद में 30 लाख की हेराफेरी, 75 जीएसएस को 250 रुपए का बैग 550 रुपए में बेचा शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर घोटाले का खुलासा किया। इसके बाद दो अलग-अलग कमेटियां गठित की थी। जोधपुर में लहसुन खरीद में घोटाला : सीसीबी एमडी रामसुख चौधरी की बाड़मेर से पहले जोधपुर मार्केटिंग सोसायटी में नियुक्ति थी। उस दौरान मथानिया में समर्थन मूल्य पर लहसुन की खरीद हुई थी। खरीद में वित्तीय अनियमितताएं सामने आने पर जांच कमेटी गठित की गई। रिपोर्ट में 30 से 35 लाख रुपए के गबन का खुलासा हुआ था।
Barmer में खेताराम महाराज के जन्मदिन पर निकाली बाइक रैली, युवाओं के जयकारों से गूंज उठा शहर
