Barmer में कार-बाइक की चपेट में आये पिता-पुत्र, बेटे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना अंतर्गत कटराला गांव में इको कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. बाइक सवार के बेटे की मौत हो गई और पिता समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार दोनों घायलों को धोरीमन्ना अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाइक सवार को जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के पुर्जे चकनाचूर हो गए। बेटा कूद कर कार की खिड़की पर जा गिरा। सड़क हादसे में घायलों का इलाज करती नर्स। पुलिस के अनुसार देर शाम कोठाला गांव निवासी जसराम (19) पुत्र पुरराम पुत्र सोनाराम (38) बाइक से धोरीमन्ना से गांव जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर हो गई। बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पिता सोनाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार में सवार दौराम की पत्नी अमिय देवी, बैतू भीमजी, धातरवाल, डंडाली निवासी नारानाराम का पुत्र ऐदान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक के शव को धोरीमन्ना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम मंगलवार को किया जाएगा। प्राइवेट से लाए 108 अस्पताल नहीं पहुंचे मौके पर खड़े प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई लेकिन 108 नहीं पहुंची। घायलों को निजी वाहन से धोरीमन्ना अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हाई सेंटर रेफर कर दिया गया।
