Barmer में एडीजी विशाल बंसल ने क्राइम मीटिंग में क्राइम व अवैध हथियारों की तस्करी पर तैयार किया प्लान, होगा एक्शन
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर राजस्थान कम्युनिटी पुलिसिंग एडीजी विशाल बंसल वार्षिक निरीक्षण के लिए बाड़मेर पहुंचे। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए एडीजी ने कहा कि पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नशीली दवाओं और अवैध हथियार तस्करों पर नकेल कसने के लिए योजना बनाई है. अनमोल जीवन आत्महत्या को रोकने के लिए बाड़मेर पुलिस अभियान चला रही है. साइबर अपराध को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है, जिसके लिए पुलिस एनजीओ और लोगों के सहयोग से काम कर रही है। दरअसल, एडीजी विशाल बंसल अपने वार्षिक निरीक्षण के लिए दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे थे. एडीजी विशाल बंसल ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं, मेस और एसपी कार्यालय की शाखाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकर थानों में चल रहे अपराधों एवं लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
Barmer ठगो की गैंग ने कबूली चोरी की 11 वारदातें, नकली सोने को असली समझकर रखा था घर
एडीजी विशाल बंसल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और रोकने के लिए योजना बनाई जा रही है. सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या को कम करना। एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि उन्हें अवैध हथियार पकड़ने पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. एनडीपीएस की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। एडीजी विशाल बंसल ने कहा कि सीमा से भारी मात्रा में हेरोइन की आ रही खेप को रोकने के लिए वे सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर काम कर रहे हैं. हम स्थानीय तस्करों पर नजर रखते हैं और खेपों पर नजर रखते हैं। हमारा मुख्य लक्ष्य बाड़मेर जिले में नशीली दवाओं का प्रसार है। इसे रोकने के लिए मुख्य तस्करों, डीलरों और हथियारों के आपूर्तिकर्ताओं की पहचान कर उन्हें पकड़ा जाएगा. इस संबंध में निर्देश भी दिए गए हैं। एडीजी ने बताया कि कई थानों ने टॉप 10 अपराधियों में से 6-7 अपराधियों को पकड़ा है. अपराध को कम करने के लिए सभी थानों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। बढ़ते साइबर अपराध पर एडीजी बंसल ने कहा कि साइबर अपराध के मामलों में जागरूकता लाने की बहुत जरूरत है. इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। एडीजी ने बाड़मेर में बढ़ते आत्महत्या के मामलों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और एसपी दीपक भार्गव द्वारा चलाए जा रहे अनमोल जीवन की सराहना की.
Barmer डोडा पोस्त की सप्लाई करने जा रहा युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 20 किलो डोडा पोस्त की जब्त
