Aapka Rajasthan

Barmer ग्रामीणों के विकास में कच्छवाह का महत्वपूर्ण योगदान :डाॅ. तातेड़

 
Barmer ग्रामीणों के विकास में कच्छवाह का महत्वपूर्ण योगदान :डाॅ. तातेड़

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जल संरक्षण, पशुपालन, थारपारकर नस्ल संवर्धन और संरक्षण, हस्तशिल्प, लैंगिक भेदभाव, पाकिस्तानी विस्थापितों के पुनर्वास, हस्तशिल्प, दिव्यांगजन, कृषि और डेयरी में नवाचार, बालिका शिक्षा को देखते हुए लता कछवाहा को होटल में रॉयल अवार्ड से सम्मानित किया गया क्राउन प्लाजा दुबई। अंतर प्रांत कुमार साहित्य परिषद के अध्यक्ष, परिवार के शेख मोहम्मद बिन अहमद, शेख अहमद एलमेतवाली व बॉलीवुड स्टार की अध्यक्षता में दक्षिण पूर्व एशिया बिजनेस आइकॉन अवार्ड एवं स्मृति चिन्ह सम्मान के अवसर पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शिक्षाविद एवं साहित्यकार डा. इशिता राज। बीडी तातेड़ ने कहा कि लता कछवाहा ने सुदूर रेगिस्तानी ग्रामीणों के विकास में अहम योगदान दिया है.

उन्होंने बताया कि लता पिछले 36 सालों से विकास कार्यों में लगी हुई थीं. यह सम्मान पूरे जिले का सम्मान है। इस अवसर पर श्योर संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान चौधरी ने बताया कि लता ने दूर-दराज की शिल्पकार महिलाओं के कौशल विकास, उनके आर्थिक उन्नयन, क्षमता निर्माण और आय में वृद्धि के लिए निरंतर कई प्रयास किए. इस मौके पर थार आर्टिसन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की निदेशक जरीना सियोल ने बताया कि उन्हें लता के साथ 12 साल काम करने का मौका मिला है, वह सभी को हर काम करने के लिए प्रोत्साहित करती रही हैं. इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष नरेंद्र तनसुखानी, लेखपाल शशिकुमार नायर, गणेश केला, महेंद्र सिंह कछवाहा, अलबक्स समन्वयक बाबूसिंह व अब्दुल अजीज आदि ने शाल व माला पहनाकर उनका स्वाग