Aapka Rajasthan

Barmer अवैध कनेक्शन हटाने की मांग को लेकर समाधान नहीं होने पर लोगों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

 
Barmer अवैध कनेक्शन हटाने की मांग को लेकर समाधान नहीं होने पर लोगों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा के वार्ड नंबर 41 के रहवासियों ने पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को जलदाय विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. स्थानीय निवासी बालू दवे ने बताया कि वार्ड में पिछले कई माह से पानी की किल्लत है. जिसकी बार-बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. स्थानीय पार्षद दुर्गा देवी भी कई बार मौखिक व लिखित पत्र देकर पानी की कमी से जलदाय विभाग को अवगत करा चुकी हैं, लेकिन जलदाय विभाग के प्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड में अवैध कनेक्शन के कारण कई घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. वार्डवासियों को महंगे दामों पर निजी टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। यदि समय रहते पानी की किल्लत को दूर नहीं किया गया तो वार्डवासी जलदाय विभाग भवन के समक्ष मटके तोड़कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. लोगों ने कहा कि घरों में पानी नहीं पहुंचता, लेकिन बिल समय पर पहुंच जाता है। वार्ड वासियों ने ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है. ज्ञापन देने के दौरान वार्ड निवासी पुष्पेंद्र, ओमप्रकाश लेगा, ईश्वरलाल, तालिब खान, लुकमान, रेखाराम गोदारा, नेमाराम डौकिया, केसाराम बलियारा, अंसी देवी, किमियो देवी, वैशाली दवे, हनीफो, शांति देवी मौजूद रहे.