Barmer नर्सिंग कर्मियों से मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट का मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है. मंगलवार रात करीब 10 बजे एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बाड़मेर अस्पताल लाया गया, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. आरोप है कि इस दौरान भाजपा नेता कैलाश कोटड़िया और जिला परिषद शंकर देवासी काम में बाधा डालते हुए नर्सिंग कर्मियों से भिड़ गए. कोतवाली थाना के अधिकारी उगामराज सैनी ने बताया कि बाड़मेर जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ नर्स ग्रेड II जितेंद्र अंखिया और यूटीबी में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ महेंद्र सिंह पर राजकीय कार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज किया है.
Barmer में 83 लाख की हार्मोन एनालाइजर मशीन से शुरू हुई कैंसर सहित विभिन्न बीमारियों की जांंच
आपात स्थिति में घायल सेनाराम के पुत्र गामाराम निवासी भंवर सेडवा के कुछ लोग मंगलवार रात करीब 10 बजे अस्पताल पहुंचे. ड्यूटी पर डॉ. मनीष बैरवा, डाॅ. उदय कुमावत व डॉ. दिनेश कुमार ने मरीज का इलाज शुरू किया। पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। सरकारी एंबुलेंस से जोधपुर रेफर के दौरान कैलाश कोटड़िया व शंकर देवासी ने वार्ड में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही एंबुलेंस में ऑक्सीजन मीटर व बीपी इंस्ट्रूमेंट लेने पर जोर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Barmer 5 जिलों में 5,000 मेगावाट के 100 प्लांट लगा रही कंपनियां
