Barmer के बालोतरा में लोक कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए परिहार को किया सम्मानित
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, इम्प्रोव पब्लिक स्कूल के संस्थापक और गारे डांस कंडक्टर उकाराम परिहार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद गोविंद राम जिंगर व पूर्व पार्षद मांगिलालाल सांखला, सालगाराम परिहार, पुरस्कार विजेता शिक्षक मंच बाड़मेर के जिलाध्यक्ष व अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष छगन जोगसन ने गैर दलीय संचालक उकाराम परिहार के सम्मान में माल्यार्पण किया. लोक कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य। प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में नेहरू यूथ कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष यू.आर. परिहार ने अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पार्षद गोविंद राम ने कहा कि लोक कला को विलुप्त होने से बचाने के लिए समय-समय पर लोक कला के विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन किया जाना चाहिए. इस अवसर पर रक्त कोष मित्र मंडल के राजू राम गोल, गोवर्धन परिहार, संगठन की प्रमुख गीता मीणा, ममता अटल सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Barmer में दिनदहाड़े बैंक मैनेजर को चाकू दिखाकर झपटका बैग, मामला दर्ज, पुलिस को कोई सुराग नहीं
