Aapka Rajasthan

Barmer भूखंड पट्‌टे जारी करने की एवज में 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते सहायक विकास अधिकारी रंग हाथों गिरफ्तार

 
Barmer  भूखंड पट्‌टे जारी करने की एवज में 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते सहायक विकास अधिकारी रंग हाथों गिरफ्तार

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर एसीबी टीम ने 9 हजार की रिश्वत लेते सहायक विकास अधिकारी को रंग हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत राशि आबादी भूमि में पट्‌टे जारी करने की एवज में ली थी। एसीबी टीम रिश्वतखोर आरोपी से पूछताछ करने के साथ इनके ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। रिश्वतखोर आरोपी का कुछ दिन पहले ही प्रमोशन होकर सहायक विकास अधिकारी बना था। दरअसल देवका निवासी चुतरसिह ने एसीबी बाड़मेर को लिखित में शिकायत की थी। परिवादी अपने व भाई के नाम से आबादी भूमि में पट्‌टे जारी करवाने के लिए फाइल एक साल पहले ग्राम पंचायत राजड़ाल (शिव) के ग्राम विकास अधिकारी (VDO) मदनलाल को दी थी।

Barmer जिले में पारा 44 डिग्री के पार, अब हीट वेव का अलर्ट

कुछ दिन पहले परिवादी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी से पट्‌टो को लेकर पूछा तो मदनलाल ने एक पट्‌टे के 5-7 हजार रुपए की डिमांड की। एसीबी टीम ने 20 अप्रैल को रिश्वत राशि मांग का सत्यापन करवाया गया। आरोपी ने पट्‌टे जारी करने के एवज में 9 हजार रुपए मांग करना पाया गया। एसीबी सीआई मुकनदान के मुताबिक सत्यापन के बाद सोमवार को टीम ने परिवादी को रिश्वत राशि लेकर राजड़ाल गांव भेजा। टीम ने 9 हजार की रिश्वत राशि लेते रंग हाथों गिरफ्तार कर दिया। टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं, ठिकानों पर तलाश भी कर रही है।

Barmer के बालोतरा में कोयला संकट के चलते रोजाना एक घंटे तक रहेगी बिजली कटौती