बाड़मेर जेल का CCTV फुटेज आया सामने, 8 कैदी निकले चिकन पॉक्स के मरीज
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! बाड़मेर जिला कारागृह में हत्या के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे एक बंदी की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत होने के बाद जेल प्रशासन पर कई सवाल उठे थे। परिजनों ने भी समय पर इलाज नहीं मिलने को कैदी की मौत का कारण बताया था। जिसके बाद परिजनों और समाज के लोगों ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ धरना दिया, जिसके बाद गुरुवार को 10 से ज्यादा मरीजों को हॉस्पिटल लाया गया, जिनमे से करीब 8 चिकन पॉक्स के मरीज निकले है। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शुक्रवार को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल पहुंच इनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
भाटी ने कहा कि जेल में बंदियों की कभी किसी ने सुध नहीं ली. किसी ने उनके बारे में बात तक नहीं की. पहली बार उन्हें उचित इलाज मिल रहा है. कैदियों के भी हैं अधिकार उन अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए.
150 की क्षमता में 250 से ज्यादा कैदी
भाटी ने कहा कि 150 की क्षमता वाली जेल में 250 कैदियों को ठूंस कर रखा जा रहा है. जेल प्रशासन को नैतिकता का धर्म निभाते हुए इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि निकट भविष्य में जेल की स्थिति में सुधार होगा। अगर मुझे इस मामले को अलग-अलग जगहों पर उठाने की जरूरत पड़ी तो मैं इसे पुरजोर तरीके से उठाऊंगा।'
जेलर जय सिंह चिकनपॉक्स से पीड़ित थे
मृतक जय सिंह चिकन पॉक्स बीमारी से पीड़ित था. परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण बुधवार की सुबह जेल में उसकी मौत हो गयी. परिजनों और समाज के लोगों ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ धरना दिया। इसके बाद गुरुवार को 10 से ज्यादा मरीज अस्पताल लाए गए। 8 मरीज भर्ती किये गये। वहां उनका इलाज चल रहा है.