Aapka Rajasthan

Barmer सेड़वा में समराथल फाउंडेशन के 32 छात्र नीट में चयनित

 
Barmer सेड़वा में समराथल फाउंडेशन के 32 छात्र नीट में चयनित

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, समराथल फाउंडेशन सोसायटी के 32 विद्यार्थियों का नीट में चयन हुआ।

समराथल फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि जरूरतमंद प्रतिभावान विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए समराथल फाउंडेशन का गठन किया गया। जिसमें हर वर्ष प्रतिभावान जरूरतमंद विद्यार्थियों का चयन किया जाता है।

राजस्थान के अधिक से अधिक जरूरतमंद एवं प्रतिभावान परिवारों तक पहुंचने के लक्ष्य के साथ कार्यरत संस्था समराथल फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2017 में समाज के उच्च पदाधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में की गई, जो अब तक समाज के जरूरतमंद एवं प्रतिभावान बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है।

अब तक समराथल फाउंडेशन से 100 से अधिक बच्चे सरकारी मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में तथा 500 से अधिक बच्चे पशु चिकित्सा, दंत चिकित्सा, बीएससी नर्सिंग एवं अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में चयनित हो चुके हैं। संस्था से चयनित 100 से अधिक बच्चे विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे हैं।