Barmer हॉकी खेल प्रतियोगिता में 31 लड़के व लड़कियों की टीमों ने लिया हिस्सा
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिला स्तरीय 14 आयु वर्ग स्कूल हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ समदड़ी मिडिल स्कूल होतरडा नाडा में रविवार को हुआ। टूर्नामेंट में बॉयज की 14 और गर्ल्स की 17 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन मैच कुम्हारों की ढाणी कुंडल स्कूल और उम सिंह की ढाणी स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें उम सिह की ढाणी 0-2 से जीत गई। इससे पहले अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को परिचय करने के साथ हौसला अफजाई की।
दरअसल, 68वीं जिला स्तरीय स्कूल 14 आयु वर्ग के बॉयज-गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन का शुभारंभ रविवार को बालोतरा जिले की समदड़ी तहसील के सरकारी मिडिल स्कूल होतरडा नाडा में किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमराव सिंह भलरों का बाड़ा सरपंच गोपाराम पटेल, टूर्नामेंट के संयोजक ओंकार सिंह, पचायत समिति सदस्य विशाल जैन, ग्राम विकास अधिकारी तेजाराम माली उपस्थित रहे। अतिथियों ने एक-एक खिलाड़ियों से परिचय किया। उनसे हाथ मिलाकर हौसला बढ़ाया।