Aapka Rajasthan

Banswara में 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा विश्व स्तनपान दिवस, होंगे कार्यक्रम

 
Banswara में 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा विश्व स्तनपान दिवस, होंगे कार्यक्रम

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा. चिकित्सा विभाग की ओर से इन दिनों स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के फायदे बताए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचएल ताबियार ने बताया कि बच्चों के विकास के लिए जन्म के पहले छह माह तक केवल मां का दूध ही देना चाहिए। वहीं दो साल तक बच्चे को स्तनपान कराने से बच्चों की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने बताया कि मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार है।

जिला शिशु एवं प्रजनन अधिकारी डॉ. राहुल डिंडोर ने बताया कि पूरे सप्ताह अस्पतालों में स्तनपान पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान सुनिश्चित कराया जायेगा. इस दौरान जिले के एसएनसीयू, पीएनसी वार्ड, शिशु वार्ड में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आशा और एएनएम के माध्यम से उन महिलाओं से संपर्क किया जाएगा जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में बच्चों को जन्म दिया है। वे हर कीमत पर स्तनपान करा सकें, इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जायेगा.

16 को फतेश्वर महादेव मंदिर से कावड़ यात्रा निकाली जाएगी

कावड़ यात्रा को लेकर सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर पर बैठक हुई। इसमें कई अहम फैसले लिये गये. कावड़ यात्रा 16 अगस्त को सुबह 8 बजे श्री फतेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होगी और मंगलेश्वर महादेव पर समाप्त होगी। वहां कुशलगढ़ के नागनाथ महादेव मंदिर में अभिषेक किया जाएगा। कार्यक्रम में चन्द्रशेखर शर्मा (शेखर बाउजी) ने 500 कलश के लिए 11000 हजार की राशि दी है. वहीं भामाशाह सुधीर स्वर्णकार ने 15000 की राशि दी है। फरियाली नाश्ते की व्यवस्था परशुराम अग्रवाल परिवार की ओर से की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष बब्लू मईड़ा डीजे एवं प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगे। पेयजल की व्यवस्था योगेश मिनरल वाटर द्वारा की जायेगी। राजू भाई प्रजापत 1 क्विंटल केले वितरित करेंगे। यात्रा में महिलाएं कलश लेकर आगे-आगे चलेंगी। कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर नीलकंठ महादेव मंदिर पर बैठक करते लोग।