Aapka Rajasthan

राजस्थान के पेंशनधारकों के लिए काम की खबर, 31 जनवरी तक करवाए सत्यापन

 
राजस्थान के पेंशनधारकों के लिए काम की खबर,  31 जनवरी तक करवाए सत्यापन 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, जिले में 80 हजार से अधिक पेंशन लाभार्थियों के लिए राहत की खबर है। ये लाभार्थी अब अपना सत्यापन आगामी 31 जनवरी तक करा सकेंगे। सत्यापन को लेकर अंतिम तारीख 31 दिसंबर थी, लेकिन बड़ी संख्या में जिले के लाभार्थी सत्यापन नहीं करा पाए थे।  वहीं, प्रदेश के कई जिलों में यह संख्या लाखों में पहुंच रही थी। आमजन की इन समस्या को देखते हुए सरकार ने तारीख बढ़ाने का कदम उठाया इससे लोगों को राहत हुई। आमजन की इस समस्या को देखते हुए राजस्थान पत्रिका ने यह मामला प्रमुखता से उठाया। वहीं अधिकारियों ने भी तारीख बढ़ने की संभावना जताई थी। इसके बाद सरकार ने लाभार्थियों को एक माह का अतिरिक्त समय दिया। इससे अब शेष रहे लाभार्थी आसानी से सत्यापान करा सकेंगे। वहीं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक हिमांगी निनामा ने बताया कि अब भी सत्यापन हो रहे हैं, लेकिन हमारे पास आधिकारिक पत्र नहीं पहुंचा है।

पेंशनधारी की पहले तो वोटर आईडी से ही आसानी से सत्यापन हो जाता था, लेकिन इस बार पेंशनधारी का नाम, पता व उम्र आधार कार्ड, जनाधार व पेंशन फॉर्म में नाम पता, उम्र समान होनी चाहिए। ई-मित्र पर सत्यापन हो जाता है। यदि किसी का फिंगर ई-मित्र पर मेल नहीं खाता है तो उसको अपने नजदीक के पंचायत समिति कार्यालय में जाकर सत्यापन करवाना होगा।
यह भी पढ़ें