Aapka Rajasthan

Banswara पानी भरकर लौट रही महिला पर गिरा बिजली का तार, मौके पर मौत

 
Banswara पानी भरकर लौट रही महिला पर गिरा बिजली का तार, मौके पर मौत

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा पाटन थाना क्षेत्र के शोभावटी पंचायत अंतर्गत खेरवा फला में हैंडपंप से पानी भरकर घर लौट रही एक महिला पर 11 केवी लाइन का तार टूटकर गिर गया। हादसे में महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ। इत्तला पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि 32 वर्षीया भूला पत्नी कालू डामोर घर से कुछ दूर पानी भरने गई थी। वापसी के समय मक्का के खेत के ऊपर गुजर रही 11 केवी का तार टूटकर महिला पर गिरा, जिससे वह मौके पर ढेर हो गई। दुर्घटना पर ग्रामीणों ने डिस्कॉम को फोन लगाया, तो करीब पंद्रह मिनट बाद लाइन काटी गई।

पुलिस ने मौका मुआयने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव भिजवाने का प्रयास किया, तो परिजनों ने रोष जताते हुए शव को उठाने से इनकार कर दिया। उन्होंने उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग की। इस पर कुशलगढ़ तहसीलदार वीरेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। नियमानुसार सहायता दिलवाने की बात पर लोग सहमत हुए। इसके बाद रात करीब साढ़े आठ बजे व पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अब अग्रिम कार्रवाई सोमवार को होगी। गौरतलब है कि दो मासूम बच्चे हैं जिनमें एक 3 वर्ष तथा दूसरा 5 वर्ष का है। इधर, सहायक अभियंता कुशलगढ़ केसी जाजोरिया ने बताया कि अचानक फाल्ट से तार टूटकर गिरने के साथ लाइन ट्रीप हो गई थी। हादसे में मौत पर फीडबैक लिया है। प्रकरण की जांच करवाकर नियमानुसार मुआवजा दिलाने के प्रयास करेंगे।

बांसवाड़ा की 61 रन से करारी हार

बांसवाड़ा जिला क्रिकेट संघ बांसवाड़ा के तत्वावधान मे बांसवाड़ा एवं सीकर के मध्य आयोजित हो रही द्विपक्षीय सीरीज़ का दूसरा मैच श्री हरिदेव जोशी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। इसमें सीकर टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए 32.4 ओवर मे 235 रन बनाए। सीकर के भावेश ने आक्रामक पारी खेलते हुए 22 गेंद पर 55 रन बनाए। बांसवाड़ा की ओर से नयन मईडा ने 4 और शौनक व कुणाल ने 3-3 विकेट लिए। 235 रन का पीछ़ा करने उतरी बांसवाड़ा टीम 29.2 ओवर में 174 रन पर ढेर हो गई। कप्तान नयन मईडा के 52 रन काम ना आ सके और बांसवाड़ा की टीम 61 रन से मैच हार गई। जीतू सैनी ने 4 और नवीन यादव ने 3 विकेट लिए। सीरीज का अंतिम मैच सोमवार को खेला जाएगा।