Aapka Rajasthan

Banswara जिला अस्पताल में नो पार्किंग में खड़े किए जा रहे वाहन

 
Banswara जिला अस्पताल में नो पार्किंग में खड़े किए जा रहे वाहन 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी अस्पताल में सामान्य व्यवस्थाओं में भी सुधार नहीं हो रहा है। बात वाहनों की पार्किंग की करें तो यहां कोई इंतजाम नहीं है। हर कोई जहां जगह मिली वहां गाड़ी खड़ी कर रहा है। पार्किंग के ठेके के नाम से बस पर्चियां काटकर थमा दी जाती है। जबकि अस्पताल प्रशासन ने 12 लाख रुपए में पार्किंग का ठेका दे रखा है।

अव्यवस्था से यह हो रही असुविधा

दरअसल बेतरतीब पार्किंग का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। एक्सीडेंट या अन्य इमरजेंसी केस में एम्बुलेंस से किसी मरीज को अस्पताल लाते हैं तो एम्बुलेंस के अंदर प्रवेश करने से लेकर खड़े रखने तक में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल के मुख्य गेट से ट्रॉमा वार्ड तक टू व्हीलर खड़े रहते हैं। वहीं बिल्डिंग के सामने स्टाफ और अन्य लोग अपने फोर व्हीलर या अन्य वाहन खड़े कर देते हैं। एम्बुलेंस आ भी जाए तो उसे वापस लौटने के लिए गाड़ी मोड़ने तक जगह नहीं मिलती।

बाहरी लोग भी अस्पताल में पार्किंग कर रवाना

अस्पताल में न सिर्फ स्टाफ और मरीजों के परिजन पार्किंग कर रहे हैं, बल्कि बाहरी लोग भी परिसर में पार्किंग कर रहे हैं जिनका अस्पताल में न तो कोई काम है और न ही उनका कोई मरीज भर्ती है। इस कारण कभी कभार तो मरीजों से ज्यादा वाहनों का जमावड़ा लगा रहता हैं।