Banswara में अंडर 23 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुई आयोजित
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से अंडर 23 स्टेट लेवल प्रतियोगिता के तहत जयपुर में आयोजित ग्रुप मैच में बांसवाड़ा की टीम ने बूंदी को बुरी तरह रौंद डाला। जिला क्रिकेट संघ बांसवाड़ा के सचिव मनीषदेव जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में रविवार को बांसवाड़ा टीम ने बूंदी के सामने 331 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
इसमें बल्लेबाज हेमंत जोशी ने 137 गेंदों में 15 चौके 8 छक्कों की मदद से 171 रन की धुंआधार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बूंदी टीम बांसवाड़ा की कप्तान मीत भावसार की घातक गेंदबाजी के आगे 104 रन पर ऑलआउट हो गई।
मीत ने 9 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए। बांसवाड़ा का अगला मुकाबला 24 सितंबर को बीकानेर के साथ खेला जाएगा ।
बांसवाड़ा में ग्रुप एफ के मैचों का अब रोमांच
जोशी के अनुसार अगले 3 दिन तक बांसवाड़ा में अंडर 23 स्टेट लेवल प्रतियोगिता के ग्रुप एफ के मैचों का का रोमांच रहेगा। इसके मैच हरिदेव जोशी स्टेडियम, ठीकरिया व एमएसबी ग्राउंड पर खेले जाएंगे। ग्रुप एफ में अजमेर, जोधपुर, जैसलमेर व कोटा की टीमें हैं, जो 23 सितंबर से 25 सितंबर तक अपने लीग मैच खेलेंगी।
