Aapka Rajasthan

Banswara तलवाड़ा और परतापुर के सुने मकानों में चोरों ने लगाई लाखों की सेंध

 
Banswara तलवाड़ा और परतापुर के सुने मकानों में चोरों ने लगाई लाखों की सेंध

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा जिले के तलवाड़ा और परतापुर कस्बे में सुने मकानों में चोरों ने धावा बोल कर लाखों के ज़ेवर नक़दी और अन्य सामान चुरा लिया। दोनों ही वारदातों को लेकर लोगों में आक्रोश पुलिस को लेकर बढ़ गया है । क्योंकि आए दिन कही ना कही चोरी और लूट हो रही हैं। तलवाड़ा कस्बे में त्रिपुरा सुंदरी रोड स्थित गणेश मंदिर के पास एक सुने मकान में वारदात हुई। मकान मालिक गौरव गांधी ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ मुंबई आया हुआ था 4 दिन पहले बुधवार को दिन में सूचना मिली पड़ोसियों से कि मकान में चोरी हुई है।जहां लोगों ने वीडियो कॉल के माध्यम से गौरव से संपर्क किया तो अनुमानत करीब 4 लाख तक का नुकसान हुआ है।पूरी जानकारी मालिक के घर लौटने पर ही सामने आएगी| गौरव गांधी ने बताया कि करीब ढाई लाख के तो कैमरे और लेंस थे। इसके आलावा कुछ जेवरात और 40-45 हजार रुपए तक कि नकदी घर पर थी।

इधर परतापुर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात

परतापुर में सुने मकान में चोरों ने दिनदहाड़े हाथ साफ कर लिया। परिमल भट्ट के घर क़रीब 6 बजे सुबह परिवारजन घर पर ताला लगाकर कालसर्प की पूजा करने के लिए बेणेश्वर धाम गए हुए थे । पूजा समाप्त करने के बाद जब दोपहर करीब 3.30 बजे वापस घर पर आए तो घर पर लगाया गया ताला खोलकर दरवाजा खोलने की कोशिश की, परन्तु अन्दर से दरवाजा बन्द होने से दरवाजा नहीं खुला। जिस पर जैस तैसे कर अंदर से दरवाजा खोला और घर के भीतर जाकर देखा तो घर के कमरे की सैफ खुली पड़ी थी। सैफ में रखे 60000 रुपए नगद, चांदी की दो जोड पाइजब, चांदी के सिक्के 3 नंग व चांदी की कान की बाली एवं प्रार्थी व प्रार्थी के पुत्र के पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज उक्त सैफ मे रखे हुए थे । वो सभी चोरी कर लिए गए। परतापुर चौकी में घटाना की सूचना दी और पुलिस भी मौक़े पर पहुंची।