Aapka Rajasthan

Banswara पांचों सीटों पर एक भी उम्मीदवार नहीं, जिला रहा था जनता दल का गढ़

 
Banswara पांचों सीटों पर एक भी उम्मीदवार नहीं, जिला रहा था जनता दल का गढ़
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  किसी समय में बांसवाड़ा में तीसरे मोर्चे के रूप में मजबूत रहे जनता दल का सूरज मानो अस्त हो गया है। समय-समय पर पार्टी में टूट, बिखराव के परिणाम स्वरूप लंबे अरसे बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि जिले में जनता दल यू का कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़ा नहीं हुआ है। बांसवाड़ा के राजनीतिक इतिहास में आजादी के बाद से ही समाजवादी विचारधारा के प्रत्याशी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे। इन्होंने समाजवादी सोशलिस्ट पार्टी, एसओपी, जेएनपी, लोकदल आदि दलों के प्रत्याशियों के रूप में चुनावी भाग्य आजमाया। इनमें कुछ ने जीत हासिल की तो किसी को हार का सामना करना पड़ा।

90 में पहली बार प्रत्याशी

जनता दल ने 1990 में पहली बार अधिकृत रूप से अपने प्रत्याशी चार सीटों बांसवाड़ा, कुशलगढ़, बागीदौरा और दानपुर से उतारे। इसमें कुशलगढ़, बागीदौरा और दानपुर में जीत का परचम फहराया। 93 के चुनाव में पार्टी ने घाटोल सीट पर भी प्रत्याशी खड़ा किया। बांसवाड़ा और घाटोल को छोड़कर कुशलगढ़, बागीदौरा और दानपुर में जनता दल ने फिर जीत हासिल की। इसके बाद 98 में भी पार्टी ने उक्त तीनों सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखा और जद जिले में बड़ी ताकत के रूप में बना रहा।

2003 से गिरने लगा जनाधार

वर्ष 2003 में जनता दल को पहली बार दानपुर सीट पर हार झेलनी पड़ी। हालांकि कुशलगढ़ व बागीदौरा सीट पर उसका कब्जा बना रहा। इसके बाद धीरे-धीरे जनता दल के जनाधार में मानो कमी आने लगी। पार्टी को कुशलगढ़ व बागीदौरा सीट पर ही जीत मिली। वहीं 2008 में कुशलगढ़, बागीदौरा व बांसवाड़ा सीट पर ही पार्टी चुनाव लड़ी और कुशलगढ़ में फतेहसिंह जीतने में कामयाब रहे। 2013 में घाटोल को छोड़कर जद फिर चार सीटों पर लड़ा, किंतु पार्टी का गिरता जनाधार व बिखराव का परिणाम शून्य में बदल गया। कुशलगढ़ सीट भी जद को गंवानी पड़ी। वहीं गत चुनाव में तीन सीटों पर लड़ी जनता दल अंतिम पायदान तक पहुंच गई। जनता दल और अधिक टूटा और इसके कर्ताधर्ताओं ने लोकतांत्रिक जनता दल का गठन किया, किंतु जीत नहीं पाए। अब इस चुनाव में जनता दल से कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है।

वर्ष 2008

सीट प्राप्त मत प्रतिशत

कुशलगढ़ 34.36

बांसवाड़ा 15.68

बागीदौरा 26.21

वर्ष 2013

सीट प्राप्त मत प्रतिशत

कुशलगढ़ 10.06

गढी 00.95

बांसवाड़ा 12.88

बागीदौरा 03.56

वर्ष 2018

सीट प्राप्त मत प्रतिशत

बांसवाड़ा 02.46

बागीदौरा 00.64

घाटोल 00.42

वर्ष 1998

सीट प्राप्त मत प्रतिशत

कुशलगढ़ 52.36

दानपुर 50.87

घाटोल 11.79

बांसवाड़ा 02.98

बागीदौरा 41.68

वर्ष 2003

सीट प्राप्त मत प्रतिशत

कुशलगढ़ 49.25

दानपुर 28.28

बागीदौरा 48.61