Aapka Rajasthan

बांसवाड़ा की पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी! सूने मकान से उड़ाए ज्वेलरी और नकदी, परिवार गया था पैतृक गांव

 
बांसवाड़ा की पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी! सूने मकान से उड़ाए ज्वेलरी और नकदी, परिवार गया था पैतृक गांव 

बांसवाड़ा शहर की पॉश कॉलोनी शारदा नगर में सोमवार रात चोरों ने सूने मकान में चोरी कर ली। चोर जेवर व नकदी चुरा ले गए। परिवार के लोग पैतृक गांव गए हुए थे। इसी दौरान वारदात हुई।पीड़ित गृहस्वामी राकेश मीना ने बताया- सोमवार रात को चोर मेरे मकान में घुस आए। मैं अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गंगरदतली गया हुआ था। आज (मंगलवार) सुबह मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले किराएदारों ने बताया कि निचले हिस्से में चोरी हुई है।

चोरों ने ऊपर रहने वाले किराएदारों के गेट पर भी ताला लगा दिया था। पड़ोसियों ने पहुंचकर ऊपर की कुंडी खोली। किराएदारों ने देखा कि निचले मकान में दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने मुझे सूचना दी। मैंने पुलिस को फोन किया।इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 

गृहस्वामी राकेश मीना भी बांसवाड़ा लौट आए। पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित परिवार ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मीना ने कहा- अभी नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो पाया है। सभी जेवर और नकदी चोरी हो गई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए चोरों की तलाश की जा रही है। साथ ही पूर्व की वारदातों में शामिल चोरों से पूछताछ कर सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है।