Aapka Rajasthan

Banswara नाहरपुरा क्षेत्र से पीडब्ल्यूडी का काम कर लौट रहे थे ठेकेदार और श्रमिक, हुआ हादसा

 
Banswara नाहरपुरा क्षेत्र से पीडब्ल्यूडी का काम कर लौट रहे थे ठेकेदार और श्रमिक, हुआ हादसा 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा मलवासा में पीडब्ल्यूडी का काम कर नाहरपुरा क्षेत्र से लौट रहे ठेकेदारों व अन्य लोगों पर पथराव किया गया। इसमें ट्रैक्टर चालक घायल हो गया, जबकि गाड़ियों के शीशे टूट गये. बांसवाड़ा निवासी चिराग पटेल की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उनके नाहरपुरा आनंदपुरी में पीडब्ल्यूडी विभाग का काम चल रहा है। बुधवार को काम पूरा करने के बाद वह स्टाफ के साथ वापस बांसवाड़ा आ रहा था। इस दौरान टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के घर से 200 मीटर पहले मालवासा गांव के पास अचानक उन पर पथराव हो गया.

कार पर पथराव होते ही उसने ड्राइवर रकमा से कार रोकने को कहा और नीचे उतर गया। इसी दौरान दूसरा पत्थर पीछे आ रही जेसीबी पर लगा। इस दौरान पत्थर जेसीबी का शीशा तोड़ते हुए चालक प्रकाश के पैर में लगा। इसके बाद तीसरा पत्थर उसके पीछे आ रहे ट्रैक्टर पर लगा, हालांकि उसका ड्राइवर ईश्वर बच गया. इसके बाद सभी ने मिलकर आरोपियों की तलाश की, लेकिन कोई नजर नहीं आया। उन्होंने इसकी सूचना डायल 100 को दी। चिराग पटेल ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी हो गई है, आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। लूट के प्रयास का मामला संज्ञान में नहीं है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। -दिलीप सिंह, सदर थाना प्रभारी

कौशल विकास केंद्रों की प्रगति पर की चर्चा

बांसवाड़ा|जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला कौशल समन्वयक ने जिले में संचालित कौशल विकास केंद्रों की प्रगति व वर्तमान में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, इंदिरा महिला शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, समर्थ योजना एवं स्वरोजगार आधारित कौशल विकास कार्यक्रम से अवगत कराया।