Aapka Rajasthan

Banswara में डेंगू से तेज बुखार समेत अन्य लक्षण, इलाज शुरू, रिपोर्ट का इंतजार

 
Banswara में डेंगू से तेज बुखार समेत अन्य लक्षण, इलाज शुरू, रिपोर्ट का इंतजार

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  डेंगू डरा रहा है। एमजी अस्पताल में पहुंच रहे पीड़ितों में सिर दर्द, तेज बुखार, शरीर में जकड़न जैसे लक्षण मिल रहे हैं। रोगियों की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्रारंभिक रूप से डेंगू की दवाएं देना शुरू कर दिया है। जिले में एक रोगी की पुष्टि भी हो चुकी है। वहीं 12-15 सैंपल रोज लिए जा रहे हैं। इसकी जांच रिपोर्ट आने पर ही डेंगू की पुष्टि होगी। लेकिन, बढ़ते रोगियों की संख्या ने चिकित्सकों को चिंता में जरूर डाल दिया है। चिंता इसलिए भी है कि प्रदेश में वर्ष 18 अगस्त तक 1615 मरीज डेंगू से पीड़ित होना सामने आया है। इसमें से चार की मौत का कारण भी डेंगू से होना बताया गया है।

चिकित्सक बताते हैं कि मौसम में बदलाव के साथ ही एडिज मच्छर ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। तेज बुखार, बदन में दर्द सरीखे लक्षणों से पीड़ित मरीज बढ़े हैं। यदि ऐसे मरीजों की जांच रिपोर्ट में प्लेटलेट्स की संख्या काफी कम आती है तो डेंगू स्पष्ट है। चिकित्सक यह भी बताते हैं कि डेंगू कोई संक्रमण नहीं है। यह पीड़ित को छूने, साथ खाने से नहीं फैलता है बल्कि यह मच्छर जनित बीमारी है। यह मच्छर साफ पानी में तेजी से पनपता है और काटकर लोगों को डेंगू से ग्रसित कर देता है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि घर के आसपास जलभराव वाले स्थानों को खाली कर दें, टूटे बर्तन, खाली गमलों, टायरों, कूलर की टंकी आदि ऐसे समस्त स्थान जहां पानी भरा हो उन्हें साफ कर देना चाहिए। जानकार बताते हैं कि ये आंकड़े अभी कम हैं क्यों कि डेंगू के मच्छर के पनपने का समय अब है। यदि आमजन ध्यान नहीं देता है तो ये मच्छर तेजी से फैलकर लोगों को ग्रसित कर सकते हैं। ऐसे में सभी को सावधान रहना होगा।

रहें सावधान

- तेज बुखार

- सिरदर्द

- आंखों के भीतरी हिस्से में दर्द

- शरीर और जोड़ों में दर्द जांच रिपोर्ट के आधार पर इस माह डेंगू से एक मरीज पीड़ित हुआ है। बुखार होने पर सैंपल लैब में भेजा जाता है। जहां उसका कार्ड टेस्ट किया जाता है।