Banswara पानी से भरी खदान में नहाने गए मासूम भाई-बहन डूबे, मौत
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा करीबी कसारवाड़ी थाना क्षेत्र में हिम्मतगढ़ी पंचायत अंतर्गत सातसेरा गांव में शुक्रवार को पत्थर की खदान में भरे पानी में नहाते समय मासूम भाई-बहन डूब गए। पुलिस के अनुसार सातसेरा निवासी दस वर्षीय सुमीत पुत्र दला सिघाड़ा और 12 साल की सकीना पुत्री बालसिंह सिंघाड़ा मवेशी चराने के लिए गए थे। यहां खदान के आसपास मवेशियों को छोडकऱ वे शाम करीब चार बजे खदान में भरे पानी में नहाने उतरे। बताया गया कि गहरे में जाने के बाद बच्चे वापसी नहीं कर पाए और डूब गए। घटना की सूचना शाम करीब सवा चार बजे पुलिस को मिली। इस पर कसारवाड़ी थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा, हैड कांस्टेबल बहादुरसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकालवाए। मौका कार्रवाई के बाद शवों को डूंगरा छोटा सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया।
थानाधिकारी मीणा ने बताया कि दोनों बच्चे एक ही परिवार से दो भाइयों के हैं, जो सातसेरा स्कूल के छात्र-छात्रा थे। इनमें सकीना का पिता बालसिंह गुजरात के राजकोट में मजदूरी करने गया होने से वापसी में समय लगा। इसके चलते देरशाम को पोस्टमार्टम संभव नहीं होने पर दोनों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजे गए। प्रकरण में अब शनिवार को रिपोर्ट लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले कसारवाड़ी क्षेत्र में ही बोचरदा गांव में घर के पास नाले पर नहाने गए 16 वर्षीय नरेश पुत्र बसु बारिया डूब गया था। मामले पर गुरुवार को पुलिस ने मर्ग दर्ज कर कार्रवाई की। इसके बाद शुक्रवार को इसी इलाके में दो बच्चे खदान में डूबे हैं।
रिश्तेदार की मौत पर बैठने आए युवक की हादसे में मौत
पड़ोसी प्रतापगढ़ जिले के घंटाली क्षेत्र से बांसवाड़ा में अपने रिश्तेदार की मौत पर बैठने आए बाइक सवार सेनावासा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इनमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हुआ। पुलिस के अनुसार हादसा गुरुवार शाम को हुआ। घंटाली थानान्तर्गत हरो, कूपड़ा निवासी कपिल पुत्र कोदरलाल अपने एक साढ़ू बोरी निवासी 35 वर्षीय नंदलाल पुत्र लालूराम डिंडोर को साथ लेकर बाइक पर बांसवाड़ा में अपने रिश्तेदार विनोद के घर पर पिछले दिनों हुए निधन पर बैठने आ रहा था। सेनवासा के पास अचानक बाइक बेकाबू होने से दोनों गिरकर घायल हुए। दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान नंदलाल की मौत हो गई। मामले पर दूसरे दिन सेनावासा चौकी प्रभारी एएसआई मणिलाल मय जाप्ता कार्रवाई के लिए बांसवाड़ा पहुंचे। यहां मोर्चरी के बाहर मृतक के काका बोरी निवासी नाकूराम पुत्र बिजिया ने रिपोर्ट दी। इस पर केस दर्ज कर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। इधर, घायल कपिल का एमजी अस्पताल में इलाज जारी है।