Aapka Rajasthan

Banswara घाटोल के बड़ी पडाल में निकाली कलशों की शोभा यात्रा, प्रशासन रहा अलर्ट

 
Banswara घाटोल के बड़ी पडाल में निकाली कलशों की शोभा यात्रा, प्रशासन रहा अलर्ट 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, कार्यक्रम में सरपंच धूलेश्वर निनामा, विहिपके जिलाध्यक्ष मांगीलाल बुनकर, रमेशनिनामा, थानाधिकारी राजवीर सिंह, समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद पंचाल, शंकरलाल सुथार,शंकरलाल कलाल बतौर अतिथि मंचासीनरहे। अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागतपद्मनाभ सेवा समिति के अध्यक्ष रमनलालपाटीदार, हीरालाल जोशी आदि ने किया।संचालन डॉ. सुंदरलाल पंचाल ने किया।शोभायात्रा व कार्यक्रम स्थल पर शांति वकानून व्यवस्था को लेकर थानाधिकारीराजवीर सिंह के नेतृत्व में घाटोल पुलिसथाने का जाप्ता तैनात।

श्री पद्मनाभ सेवा समिति एवं सनातन वैष्णव समाज की आेर से आयोजित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरेदिन भव्य गंगाजल कलश यात्रा निकाली गई।इस धार्मिक कार्यक्रम में आस पास गांवों के करीब 5 हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महिलाओं ने भी पारंपरिक परिधानों मेंसजधज कर हिस्सा लिया। 1651 मिट्टी के कलशों को महिलाओं ने सिर पर धारण करगांव की नदी से पवित्र जल भरकर कलशयात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं। यहां कलश यात्राका समापन हुआ। मार्ग में जगह जगह गंगामैया के जयकारों से वातावरण धर्ममयी होगया।

शोभायात्रा के बाद यज्ञ शाला मेंयजमानों ने पं. किशोर त्रिवेदी के आचार्यत्वमें अन्य विप्रवरों के सानिध्य में विधिवत रूपसे मंडपांग, देवी-देवताओं का पूजन, कलशयात्रा, नारायण याग, धन्याधिवास, स्नपन,प्रसाद वास्तु, शैयाधिवास, तत्वन्यास कीपूजन क्रियाएं संपन्न कराई। वहीं रात मेंकन्हैयालाल महाराज के श्रीमुख से रामदेवकथा का वाचन किया गया। कथा के माध्यमसे महाराज ने बाबा रामदेव की जीवनलीलाओं के बारे में भक्तो को बताया।