Aapka Rajasthan

Banswara के जौलाना ग्राम पंचायत में 45.22 लाख रुपये का घोटाला, ऑडिट में हुई जांच

 
Banswara के जौलाना ग्राम पंचायत में 45.22 लाख रुपये का घोटाला, ऑडिट में हुई जांच 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा जिले की अरथूना पंचायत समिति की जौलाना ग्राम पंचायत में लाखों रुपए का गबन हुआ है. ग्राम पंचायत ने 45 लाख 22 हजार 560 रुपए खर्च कर दिए लेकिन हिसाब नहीं मिल रहा है। इसका खुलासा सोशल ऑडिट में हुआ है.

वर्ष 2013-22 के ऑडिट के दौरान पाया गया कि संस्था द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए प्रस्तुत आय एवं व्यय में राशि रू. 45 लाख 22 हजार 560 रुपये खर्च दिखाया गया. लेकिन ऑडिट में इस राशि से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. ऑडिट टीम ने ग्राम पंचायत को नोटिस भेजकर जानकारी भी मांगी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया।

सहायक विकास अधिकारी मुकेश मोद पटेल ने कहा-राशि के गबन की पूरी संभावना है। यह गंभीर अनियमितता है. ग्राम पंचायत ने इस राशि के व्यय की संस्थागत स्तर पर जांच एवं प्रमाणित कराने के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति अरथूना एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को सूचित कर दिया है।

अरथूना के सहायक विकास मुकेश मोद पटेल ने संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है।

इससे पहले भी इसी ग्राम पंचायत में एक करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले को लेकर अरथूना थाने में सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है.